शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :– प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत तकनीकी सहायक के 02 रिक्त पद क्रमशः अनारक्षित (मुक्त) एवं अनुसूचित जनजाति (मुक्त) के रिक्त पदों पर संविदा नियुक्ति के संबंध में पात्र/अपात्र सूची जारी कर 09 जनवरी तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया था। पात्र/अपात्र की संशोधित सूची के विरूद्ध कार्यालय को निर्धारित तिथि के भीतर प्राप्त समस्त दावा आपत्तियों का चयन समिति द्वारा सम्यक रूपेण निराकरण किया गया है। निराकरण उपरान्त निराकरण सूची/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची तथा पात्र अभ्यर्थियों की मेरिट सूची जारी की गई है। आवेदक उक्त समस्त सूची का अवलोकन जिले के वेबसाईट www.surajpur.nic.in/ www.surajpur.gov.in तथा जिला पंचायत सूरजपुर के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते हैं। उक्त पद हेतु जारी मेरिट सूची में से अनारक्षित (मुक्त) एवं अनुसूचित जनजाति (मुक्त) वर्ग के लिए क्रमशः 15-15 गुना अभ्यर्थियों को 12 को मार्च कौशल परीक्षा 10ः30 बजे से 11ः00 बजे तक एवं साक्षात्कार 03ः00 बजे समय सारणी अनुसार आमंत्रित किया जाता है।