महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम शासकीय आदर्श उ.मा. शाला महासमुंद के व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत श्वेता चंद्राकर, प्रशिक्षक के मार्गदर्शन में कक्षा 11वीं एवं 12वीं के छात्र व छात्राओं को बैंक आफ बड़ौदा स्टेशन रोड, महासमुंद में 10 दिवसीय इंटर्नशिप दी गई । इंटर्नशिप में विद्यार्थियों ने ग्राहक सेवा, संचार ग्राहकों से बातचीत, बैंक खाता खोलना, पासबुक प्रिंट, आनलाईन ट्रांसफर, आर.टी.जी.एस., एन.ई.एफ.टी, ऋण उत्पाद नोटो की बारीकियों व अन्य बैंकिंग सुविधाओं को प्रायोगिक रुप से समझा । प्रशिक्षण में बैंक आफ बड़ोदा के ब्रांच मैनेजर सोमने करार एवं बैंक स्टाफ के द्वारा दिया गया जिसका समय समय पर प्राचार्य द्वरा निरीक्षण भी किया गया । इंटर्नशिप के पश्चात विद्यार्थियों के खाते में इसकी पारिश्रमिक राशि भी ट्रांसफर की जायेगी । इस 10 दिवसीय इंटर्नशिप को स्कूल स्टाफ ने विद्यार्थियों के लिये एक अहम कदम बताया ।
फोटो