शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :– नवपदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती भारती वर्मा द्वारा कार्यालयीन समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों की सुव्यवस्थित एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य समयसीमा के भीतर सम्पन्न करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान परीक्षा, क्रीड़ा, रेडक्रॉस, बजट, पेंशन, इको क्लब, निर्माण, शाला जतन योजना, सरस्वती निःशुल्क सायकल योजना, छात्रवृत्ति, शिक्षा का अधिकार निःशुल्क पाठ्यपुस्तक एवं सूचना का अधिकार से सम्बंधित समस्त बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी लेते हुए अपूर्ण कार्यों का निराकरण तत्काल करते हुए शासन द्वारा संचालित समस्त योजनाओं का संचालन सुचारू रूप से पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती लता बेक सहायक संचालक (योजना), श्री शरदेन्दु कुमार शुक्ल सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी, श्रीमती आमा तिर्की एम.आई.एस. प्रशासक, श्री आरएन, पटेल, श्री त्रिपुरारी सिंह, श्री मुकेश सिन्हा, श्री आशीष सहाय, श्री योगेन्द्र यादव, श्री अमित पड़वार समेत समस्त कार्यालयीन कर्मचारी उपस्थित थे।