ट्रैक सीजी न्यूज़ (मुंगेली)
मुंगेली – जिला पंचायत एवं जनपद पंचायतों के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों के निर्वाचन की तिथि घोषित कर दी गई है। जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव 05 मार्च को सुबह 10.30 बजे जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में होगा, जबकि जनपद पंचायतों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का निर्वाचन 04 मार्च को सुबह 10.30 बजे संबंधित जनपद पंचायतों के सभाकक्ष में संपन्न होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पीठासीन अधिकारियों की नियुक्ति की है। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचन के लिए अपर कलेक्टर श्री जी. एल. यादव पीठासीन अधिकारी और तहसीलदार श्री चंद्रकांत राही सहायक पीठासीन अधिकारी होंगे।
इसी तरह जनपद पंचायत मुंगेली के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष निर्वाचन हेतु एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल पीठासीन अधिकारी और तहसीलदार श्री कुनाल पांडेय सहायक पीठासीन अधिकारी, जनपद पंचायत लोरमी के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष निर्वाचन हेतु एसडीएम लोरमी श्री अजीत पुजारी पीठासीन अधिकारी और तहसीलदार श्री शेखर पटेल सहायक पीठासीन अधिकारी और जनपद पंचायत पथरिया अध्यक्ष-उपाध्यक्ष निर्वाचन हेतु एसडीएम पथरिया श्री बी. आर. ठाकुर पीठासीन अधिकारी और तहसीलदार श्रीमती छाया अग्रवाल सहायक पीठासीन अधिकारी होंगी।
जिला व जनपद पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का निर्वाचन 04 व 05 मार्च को
Previous Articleव्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गतदस दिवसीय इंटर्नशिप दी गई
Related Posts
Add A Comment