सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
एन ई पी 2020 अंतर्गत संकुल केंद्र बड़ेटेमरी के शासकीय प्राथमिक शाला बड़ेटेमरी और शासकीय प्राथमिक शाला छोटेटेमरी के समस्त छात्रों,शाला प्रबंधन समिति सदस्यगण,पालकगण, शिक्षकगण,रसोइया, स्वीपर द्वारा शासन के निर्देशानुसार ट्विनिंग ऑफ स्कूल के तहत शैक्षणिक भ्रमण,प्रकृति एवम वन्य जीव दर्शन किया गया जिसमे प्रधान पाठकों द्वारा शैक्षिक भ्रमण दल में उपस्थित सभी को नरसिंगनाथ मंदिर का दर्शन, चाल धार में स्नान, प्राकृतिक उद्यान,कपिल धार, महात्मा गांधी प्रतिमा,बच्चो को वानर दर्शन,गौ कुंड,सीता कुंड, भीमधार,गंधमर्दन पहाड़,का प्राकृतिक दर्शन कराते हुए जानकारी दी गई। जिससे समस्त छात्रों का मन प्रफुल्लित हो उठा। तत्पश्चात शासकीय प्राथमिक शाला बड़ेटेमरी के कक्षा 4 थी के छात्र मोहन प्रधान का जन्मदिवस केक काटकर , मिष्ठान्न वितरण कर मनाया गया। उपस्थित पालकों और शिक्षकों द्वारा बधाई एवम शुभकामनाएं दिया गया।
इस शैक्षणिक भ्रमण पर बसना विकासखंड शिक्षा अधिकारी जे आर डहरिया, विकास खण्ड स्रोत समन्वयक डॉ पूर्णानंद मिश्रा, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद शुक्ला, बद्रीविशाल जोल्हे, लोकेश्वर सिंह कंवर, नोडल प्राचार्य शरद कुमार प्रधान, संकुल समन्वयक वारिश कुमार ,सेवा निवृत्त निरीक्षक कैलाश चंद्र प्रधान,जयंती लोहर सिंह जगत (सरपंच ग्राम पंचायत बड़ेटेमरी)ने हर्ष व्यक्त किया है।इस कार्यक्रम में प्रधान पाठक छोटेटेमरी गफ्फार खान, विरेंद्र साव (छोटेटेमरी एस एम सी अध्यक्ष), सुरेश साव, पुर्णचंद भोई, लोकदास,विजय प्रधान,शाहिद हुसैन,नरहरी साहू, धोबा प्रधान,जब्बार खान,संतोषिनी साव, खेलकुवर साव,राधिका भोई, निलांद्री प्रधान,फरीदा,बानो,सुधीर प्रधान,जयंती प्रधान,खैरून हुसैन, अयान हुसैन, बद्रीप्रसाद पटेल( बड़ेटेमरी एस एम सी अध्यक्ष) मिथला जगत, सुशीला जगत,चांदनी पटेल, परमन मोती पटेल,सरिता साव,लोकेश साव,नरेश साव, मनराखन सोनवानी, उत्तम जगत, समुंद सिंह जगत, शलगम सिंह जगत,
अशोक जगत,नरेश प्रधान,संतोष पटेल,भोजराज साव, मिनकेतन साव,धनेश्वर जगत,नर्सिंग बाई जगत, लख्यमोती पटेल, खीरसागर जगत जीतेंद्र दास, सेतलाल साव का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
फोटो