विद्यार्थी समय के महत्व को रेखांकित करें
पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश माध्यम विद्यालय पिरदा में बारहवीं के छात्रों को विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य तरूण पटेल ने की इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक लोरीश कुमार ने कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में नि:शुल्क इंग्लिश माध्यम की अच्छी पढ़ाई केवल सरकारी प्रयास का ही परिणाम है और किसी भी व्यक्ति के लिए विद्यार्थी जीवन सबसे बेहतरीन होता है। इसलिए यह समय सबसे मूल्यवान है। समय का जितना सम्मान करेंगे समय भी आपका सम्मान करेगा। आजकल झालर-पन्नी का दौर चल रहा है लेकिन हमें सॉलिड मेटल को महत्व देकर सफलता का मार्ग चुनना होगा। कार्यक्रम में कु.सलोमी नंद को मिस फेयरवेल तथा विशाल पटेल को मिस्टर फेयरवेल का तमगा दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ व्याख्याता महेश कुमार बरिहा, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट पूर्व माध्यमिक हिन्दी विद्यालय के प्रधानपाठक अरूण प्रधान सहित इंग्लिश माध्यम के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्यारहवीं कक्षा के छात्र रॉबिन जायस, कु. सारा उरमाल, अंजलि चौधरी और मीकल मसीह का विशेष सहयोग रहा। छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। आभार प्रकट व्याख्याता अंकिता लकड़ा ने किया।
फोटो