जिला निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार लंगेह ने सभी का आभार व्यक्त किया
पांचो विकासखण्ड में औसत मतदान प्रतिशत 82.35 रहा
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने महासमुंद जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत शांतिपूर्ण एवं सफल मतदान प्रक्रिया संपन्न होने पर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने मतदान कार्य में आम मतदाताओं, निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारियों-कर्मचारियों, सुरक्षा में तैनात जवानों, मीडिया प्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रथम चरण में बसना और सरायपाली में कुल मतदान प्रतिशत 83.80 दर्ज किया गया, जिसमें पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 83.70 और महिला मतदाताओं का प्रतिशत 83.90 रहा। इसी तरह द्वितीय चरण में पिथौरा एवं बागबाहरा में मतदान का औसत 80.74 प्रतिशत रहा। जिसमें 81.52 प्रतिशत पुरुष मतदाता एवं 79.99 प्रतिशत महिला मतदाता व 25 प्रतिशत अन्य मतदाता शामिल है एवं तृतीय चरण में महासमुंद जनपद में 82.53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें 83.42 प्रतिशत पुरुष मतदाता एवं 81.68 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल है। इस तरह जिले का औसत मतदान प्रतिशत 82.35 रहा।
कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि पंचायत निर्वाचन में सभी वर्गों, युवा, महिला, बुजुर्ग, दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों की सक्रिय सहभागिता रही। जिले के जागरूक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान प्रक्रिया में शामिल हुए। उन्होंने निर्वाचन कार्य में संलग्न सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका की भी प्रशंसा की।
मतदान दलों ने अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ निर्वहन किया। वहीं, मैदानी अमलों ने निर्वाचन संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए तत्परता से कार्य किया। कलेक्टर ने जिला निर्वाचन कार्यालय, सभी रिटर्निंग अधिकारियों, उनकी टीम, निर्वाचन कार्य से जुड़े नोडल अधिकारियों, पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, मास्टर ट्रेनर्स, सेक्टर अधिकारियों, निर्वाचन व्यय लेखा एवं नियंत्रण से जुड़े अधिकारी-कर्मचारियों और अन्य सभी सहयोगी दलों का बेहतर कार्य करने के लिए विशेष रूप से धन्यवाद दिया। इसके अलावा, नगरीय निकाय निर्वाचन में मीडिया प्रतिनिधियों की सकारात्मक भूमिका की भी सराहना की गई। कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि मीडिया ने मतदान जागरूकता से संबंधित समाचारों को आम जनता तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने मतदान प्रक्रिया में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी व्यक्तियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।
फोटो