बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा)-
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ बेमेतरा के जिला मुख्य आयुक्त श्री प्रणीश रजक के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त डॉ. कमल कपूर बंजारे के मार्गदर्शन में 22 फरवरी को ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल, बेमेतरा में विश्व चिंतन दिवस मनाया गया।
स्काउट-गाइड के जनक लॉर्ड बेडेन पावेल के जन्म दिवस पर आयोजित चिंतन दिवस का मुख्य विषय “हमारी कहानी” रहा। इस अवसर पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से विशेष रूप से छात्राओं में आत्मविश्वास विकसित करने एवं जीवन जीने की कला को आत्मसात करने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना के साथ हुई।
संस्था की प्राचार्य श्रीमती अल्का तिवारी ने जीवन जीने की कला, मस्तिष्क को क्रियाशील बनाने की गतिविधियाँ एवं आत्मरक्षा के गुणों के विकास पर विस्तृत जानकारी दी। गाइडर श्रीमती पूनम सलूजा ने स्काउट-गाइड की महत्ता एवं लॉर्ड बेडेन पावेल की जीवनी पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त फनेंद्र कुमार लोधी, गाइडर श्रीमती लक्ष्मणी साहू, सेजेस बेमेतरा की गाइड्स, राजीव ओपन क्रू के रोवर्स एवं माँ भद्रकाली ओपन रेंजर टीम के रेंजर्स उपस्थित रहे।