बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत नवीन सुरक्षा कैंप पीड़िया और मुतवेंडी के मध्य कच्चे मार्ग से 100 मीटर की दूरी पर माओवादियों के द्वारा बीयर बॉटल में लगाये गये IED को बरामद किया गया।

पीड़िया कैम्प से केरिपु 85 वी एवं 199 वी वाहिनी की टीम आरओपी एवं डिमाईनिंग डयूटी पर निकली थी। ड्यूटी के दौरान केरिपु की बीडी टीम के द्वारा पीड़िया कैम्प से 2 किमी की दूरी पर कच्चे मार्ग से 100 मीटर अंदर जंगल क्षेत्र में माओवादियों के द्वारा बीयर बॉटल में लगाये गये 01 नग IED को बरामद किया गया।

माओवादियों के द्वारा सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचने की नीयत से प्रेशर IED बीयर बॉटल मे प्लांट किया गया था l
केरिपु बीडी टीम के द्वारा माओवादियों के नापाक मंसूबो को विफल करते हुऐ मौके पर बरामद IED को नष्ट किया गया।*