रोहित चंद्रवंशी,दैनिक ट्रैक सीजी/ कवर्धा।
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में पंडरिया और बोड़ला के निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 01 से 08 तक का सारणीरकरण किया गया। सारणीकरण के पश्चात परिणाम की घोषणा की गई।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 के तहत दूसरे चरण 20 फरवरी को मतदान हुआ था। इसके बाद जिले के 08 जिला पंचायत क्षेत्र का सारणीकरण कर परिणाम बताया गया। जिला पंचायत सीईओं एवं रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी ने क्षेत्र क्रमांक 01 से निर्वाचित दीपा पप्पु धुर्वे, क्षेत्र क्रमांक 02 से निर्वाचित श्रीमती अन्नपूर्णा रामगोपाल चंद्राकर, क्षेत्र क्रमांक 03 से निर्वाचित रामकुमार भट्ट, क्षेत्र क्रमांक 04 से निर्वाचित श्रीमती राजेश्री घृतलहरे, क्षेत्र क्रमांक 05 से निर्वाचित पूर्णिमा मनिराम साहू और क्षेत्र क्रमांक 06 से निर्वाचित ललिता रूप सिंह धुर्वे, क्षेत्र क्रमांक 07 से निर्वाचित श्रीमती गंगाबाई लोकचंद साहू और क्षेत्र क्रमांक 08 से निर्वाचित राजकुमार मेरावी को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर नरेन्द्र पैकरा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती गीता रायस्त, उपसंचालक राज तिवारी, सहायक रिटर्निग अधिकारी गजेन्द्र साहू, श्रीमती रश्मि दुबे, सहायक संचालक एमके गुप्ता सहित निर्वाचन से जुड़े अधिकारी उपस्थित थे।