बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
23 फरवरी 2025- त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में ग्रामीण मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वोटर्स अपने जनप्रतिनिधि चुनने के लिए लंबी कतारों में खड़े होकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता दे रहे हैं।
फर्स्ट टाईम वोटर्स सुश्री शांति कुड़ियामी ने बताया कि वह पहली बार वोट दे रही हैं और मतदान देकर अच्छा लगा कि सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में उन्होने अपनी सहभागिता दी। सुश्री शांति कुड़ियामी ने मतदाताओं को अपने मताधिकार का अनिवार्य रूप से प्रयोग कर अपनी जिम्मेदारी निभाने की अपील की।