नवनिर्वाचित महापौर संजय पाण्डे ने वरिष्ठजनों का आशीर्वाद लेकर मार्गदर्शन प्राप्त किया
दैनिक ट्रैक सीजी, जगदलपुर।
नवनिर्वाचित महापौर संजय पाण्डे ने रायपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी। साथ ही निकाय चुनाव में जीत के बाद उनसे आशीर्वाद लेकर मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस अवसर पर श्री पाण्डे ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णदेव साय जी के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। राज्य और जनता के प्रति आपका समर्पण और सेवा भाव हम सभी के लिए प्रेरणा का स्त्रोत है।
प्रवास के दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर रायपुर में महापौर संजय पाण्डे ने भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय से भेंट कर उनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया। इस दौरान दोनों वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने उन्हें जीत की बधाई देकर क्षेत्र के विकास को पहली प्राथमिकता देने की बात कही।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरूण साव, विजय शर्मा, पूर्व संगठन महामंत्री राम प्रताप सिंह, विधायक धरमलाल कौशिक, पुरन्दर मिश्रा, चंद्रशेखर वर्मा सहित भाजपा नेता उपस्थित रहे।