बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के कुशल नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के गढ़ माने जाने वाले भोपालपटनम जनपदीय क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपना परचम लहराते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की। जिला पंचायत सदस्य तिमेड एवं मद्देड़ सीट से भाजपा समर्थित प्रत्याशियों ने भारी बहुमत से विजय हासिल की। क्षेत्र क्रमांक 01 तिमेड़ से श्रीमती कविता कोरम एवं क्षेत्र क्रमांक 02 मद्देड़ से पेरे पुल्लैया विजयी हुए। दोनों ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं बसंत राव ताटी की पत्नी लक्ष्मी ताटी को एवं मिच्चा मुत्तैया को हराया। वहीं जनपद पंचायत में भी भाजपा का कब्जा रहा। जिसमें भाजपा के सात प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की। अंतिम परिणाम आने तक और भी संख्या बढ़ने की संभावना है। पूर्व में ये सभी सीटें काग्रेस की कब्जा में रही थी। इस बार के चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। इसी प्रकार उसूर विकासखंड में भी भाजपा ने जिला सदस्य के सभी सीटों पर जीत हासिल की है। इस जीत से न कि क्षेत्र में विकास को बढ़वा मिलेगा, बल्कि लोगों की उम्मीदें भी पूरी होंगी। जनता ने इस बार विकास और सुशासन को वोट दिया है। इस बंपर जीत के पीछे भाजपा के जिला अध्यक्ष घसीराम नाग, जिला अध्यक्ष महिला श्रीमती जयादेवी चिडेम. पूर्व अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार चुनाव प्रभारी उगेन्द्र वासम, मण्डल अध्यक्ष राकेश केतारप, जिला महामंत्री विलाल खान, पी आनंद, वेंकट यालम, साई किरण चेटटी. नरसिंह रेड्डी, रितु यालम, निर्मला आत्रम, रिया यालम, नागेन्द्र ओद्दी. महेश बीरा, कामेश्वर एटला, धनंजय एल्लेल, अखिलेश गुरला एवं समस्त सक्रिय एवं समर्पित कार्यकर्ताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा। सभी ने मिठाई बांटकर आपस में गुलाल लगाते हुए आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया।