अनूपपुर 19 फरवरी 2025
16 वीं मध्यप्रदेश विधानसभा का पंचम सत्र सोमवार 10 मार्च 2025 से प्रारंभ होकर सोमवार 24 मार्च 2025 तक चलेगा। जिसे दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने निर्देश दिए हैं कि समस्त कार्यालय प्रमुख अपने अधीनस्थ अमले को विधानसभा सत्र के संबंध में अवगत कराएं तथा प्राप्त विधानसभा प्रश्नों का जवाब समय पर तैयार कराकर उत्तर पोर्टल पर ई-उत्तर के माध्यम से संबंधित विभाग को भेजते हुए एक प्रति अधीक्षक, कार्यालय कलेक्टर अनूपपुर को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि विधानसभा सत्र समाप्ति तक की अवधि तक कोई भी जिला अधिकारी बगैर उनकी अनुमति के न ही अवकाश पर जाएंगे और न ही मुख्यालय छोड़ेंगे।