बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ / दिनांक 19/02/2025
- कुल कायम प्रकरण – 01
- कुल जप्त मात्रा – *27.15बल्क लीटर मदिरा
- नॉन ड्यूटी पेड ( तेलंगाना विक्रय हेतु, कुल 7.15 बल्क लीटर)
- 2 अलग अलग प्लास्टिक जरीकेन में भरा हाथ भट्ठी महुआ शराब 20 लीटर
- कुल कीमत रू 3760
- * धारा – 34(1)ख 34(2) ,36,59(क)
आरोपी– तालापल्ली राजेंद्र,पिता तालापल्ली लच्छ्ना ,उम्र- 25वर्ष ,निवासी चेंदुर, थाना भद्रकाली,जिला -बीजापुर
बीजापुर कलेक्टर संबित मिश्रा सर के निर्देश पर और उपायुक्त आबकारी आशीष कोसम सर एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी के मार्गदर्शन में आबकारी टीम बीजापुर ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर-
आज दिनांक /2025 को आबकारी वृत्त भोपालपट्टनम द्वारा ग्राम चेंदुर थाना भद्रकाली पहुंचकर आरोपी के घर से लगे दुकान में बड़ी मात्रा मे नॉन ड्यूटी पेड एवं महुआ से बना अवैध शराब जब्त की गई.
आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)ख, 34(2), 36, 59(क) के तहत प्रकरण कायम, गिरफ्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय के समक्ष रिमांड हेतु पेश किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्रीराम कावरे, वतन चौधरी आबकारी आरक्षक भरत वट्टी एवं शिवनारायण सेठिया , मिश्री लाल का सराहनीय योगदान रहा।