दैनिक ट्रैक सीजी, जगदलपुर।
नगरीय निकाय चुनाव में महापौर एवं ऐतिहासिक सीटों के साथ पार्षद चुनकर जगदलपुर शहर की जनता ने भाजपा का परचम लहाराया। वहीं भाजपा की जीत के बाद से चुने हुए जनप्रतिनिधियों को बधाई देने का सिलसिला थम नहीं रहा है।
इसी कड़ी में आज नवनिर्वाचित महापौर संजय पाण्डे के एक नन्हे प्रशंसक ‘दक्ष’ ने स्वयं अपने हाथों से खुद घर के गार्डन से फूल तोड़कर गुलदस्ता बनाकर उन्हें बधाई देने उनके निवास पहुंचा।
इस दौरान नव नियुक्त महापौर संजय पाण्डे ने सहर्ष नन्हे दक्ष को गले लगाया एवं मिठाई खिलाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।