जनसुनवाई में 72 आवेदन हुए प्राप्त
अनूपपुर 18 फरवरी 2025/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा ने मंगलवार को जनसुनवाई में जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए आवेदकों की समस्याएं सुनी। जनसुनवाई में 72 आवेदन प्राप्त हुए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जनसुनवाई में आए हर एक आवेदक की समस्याओं को धैर्यतापूर्वक सुना और उन्हें आवेदन के शीघ्र निराकरण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को नागरिकों से प्राप्त आवेदनों पर संवेदनशील रुख अपनाते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आवेदकों की समस्याओं पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर श्री दिलीप पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारीगणों ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी।
जनसुनवाई में तहसील जैतहरी के ग्राम लहरपुर निवासी श्री धनराज भैना ने पीएम आवास योजना का लाभ दिलाए जाने, तहसील जैतहरी के ग्राम सिवनी निवासी श्री भगवानदीन राठौर ने पेड़ों की अवैध रूप से कटाई व बिक्री की जांच एवं कार्यवाही के संबंध में, तहसील जैतहरी के ग्राम लहसुना निवासी श्री उपेन्द्र सिंह ने विद्युत कनेक्शन कराए जाने के संबंध में, अनूपपुर निवासी जलेबिया बाई कोल ने संबल कार्ड के तहत सहायता राशि प्रदान करने, नगर परिषद बिजुरी के वार्ड क्रमांक 7 निवासी श्री शिव प्रसाद बसोर ने धारणाधिकार योजना का लाभ दिलाए जाने, वार्ड नंबर 13 जैतहरी निवासी बेलाबाई चौधरी ने दुकान जल जाने के कारण आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए।