जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र.17 के लिये सुकेश सरदार की जीत लगभग तय मानी जा रही
कोरोनाकाल के समय मुफ्त में बांटे थे दवाई,मास्क और सेनिटाइजर साथ असहाय लोगो को मुफ्त दवाई भी दिए
पखांजूर (मिन्टू सिकदार)- कांकेर जिले के पखांजुर में जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र.17 पद के लिये सुकेश सरदार की जीत लगभग तय मानी जा रही हैं क्योंकि सुकेश सरदार एक सामान्य व्यक्ति हैं जो मेडिकल दुकान संचालन करते हैं जिनका प्रचार सामान्य ग्रामीण कर रहे हैं जिस भी गांव में जा रहा है वहा उनको भरपूर आशीर्वाद दिया जा रहा है आपको बता दु सुकेश सरदार जो हैं कोरोनाकाल के समय मुफ्त में बांटे थे दवाई,मास्क और सेनिटाइजर साथ असहाय लोगो को मुफ्त दवाई भी दिए जिसके लिये लोग उनको आज भी याद करते हैं साथ कई कोरोना पेसेंट को बाहर रेफेर करने में सहायता भी किया था तब के समय कुछ यैसे कार्य भी किये जिनको लोग आज भी सहरते है सुकेश सरदार का कहना है वे लोगो की सेवा के लिये जनपद चुनाव लड़ रहे हैं साथ क्षेत्र के विकाश और प्रगति के लिये उम्मीदवार बने ग्रामीणों की माने तो कई सालों बाद कोई यैसा प्रत्यशी जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्र.17 से उम्मीदवार बना जो पहले कभी राजनीति में नही रहा बुजुर्गों ने आशीर्वादों से जीत की अग्रिम बधाई भी दिए।
चुनाव प्रचार कर रहे हैं सभी साथियो का जोश देखने को मिला जो कड़ी धुप में दोपहर के समय सुकेश सरदार के लिये वोट मांग रहे सुकेश का कहना है सभी सम्मानीय साथियो को मैं अपना भाई मानता हूं और बुजुर्गों का मैं बेटा हु लोगो के लिये मेरी सेवा हमेसा सर्वपरे रहेगा साथ सुकेश सरदार ने अपने साथियो के साथ क्षेत्र में हो रहे बाजारों का भी भ्रमण किया और लोगो से आशीर्वाद लिया।