खड़गवां पुलिस की कार्यवाही,कुछ घंटों में ही सुलझाया मामला
शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :–एक बुजुर्ग हमेशा उनसे विवाद करता था,आपस में झगड़ा हुआ जिसमें वह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई।मामला खड़गवां चौकी क्षेत्र के जगन्नाथपुर का है जहां आरोपी पति पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस ने मामले को कुछ घंटे में ही सुलझाते सफलता हासिल की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 18 फरवरी को राम बाई ने 17 फरवरी की रात कठिन 8 बजे हुई घटना की जानकारी दी थी। मृतक रामनाथ पिता स्व मगनू जाति गोड उम्र 62 वर्ष एवं करमु पिता हीरालाल जाति गोंड उम्र 44 वर्ष व फूलमती पत्नी करमु आयाम उम्र 40 वर्ष जाति गोंड़ जगन्नाथपुर के बीच हमेशा विवाद होता था।मृतक उन्हें शराब के नशे में हमेशा बोलता था कि तुम दोनों मिलकर मेरी पत्नी को मुझसे अलग किए हो, हमेशा शराब पीकर गाली-गलौज करते हो।इन सब बातों से तंग आकर करमू के द्वारा उसे ढकेल कर गिरा दिया,इसके बाद उसकी पत्नी फुलमती लात मुक्का हाथ से रामनाथ के मुंह गाल सीना मे वार करने लगी जिससे वह घायल हो गया और गंभीर चोट होने से रात में उसकी मौत हो गई।चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में टीम ने आरोपी पति पत्नी को हिरासत के लेकर पूछताछ की तो उन्होंने आरोप स्वीकार किया।जिसके बाद उन्होंने विधिवत उनकी गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया।