सरपंच पति की मनमानी, प्रत्येक राशन कार्ड धारकों से मोदी जी,राम मंदिर के नाम जबरन तीन किलो चावल की वसुली।
पखांजूर- कोयलीबेडा जनपद अंतर्गत,ग्राम पंचायत बैकुंठपुर का विवादों से चोली दामन का संबंध बना हुआ है।आए दिन पंचायत में नये नये घोटालों का खुलासे होने लगे है।ग्रामीण महिलाओं ने मुखर होकर सरपंच पति तथा उनके भाई पर ग्रामीणों को गुमराह कर अवैध रूप से राम मंदिर के नाम से बैकुंठपुर पंचायत के हर राशन कार्डधारी से तीन किलो चावल काटने का आरोप लगाया गया है ग्रामीण महिला पुष्प दस,जयंती तरफदार ने बताया कि,रामनवमी के समय सरपंच पति के द्वारा हम लोगों से राम मंदिर में देना है बोलकर तीन तीन किलो चावल लिया गए,परन्तु उनके द्वारा ऐसा कोई दान श्रीराम मंदिर ट्रस्ट को नहीं देकर खुद डकार गए।आस्था के नाम से हम ग्रामीणों को लुटा गया।
ग्रामीण विष्णु बढ़ाई ने बताया कि उक्त राशन दुकान पंचायत के अधीन है।जिसे सरपंच द्वारा संचालित किया जाता है,और हमारे पंचायत में पांच सौ पचपन एपीएल,बीपीएल कार्डधारी हितग्राही हैएक हजार छ:सौ पैसठ किलोग्राम चावल का अवैध वसुली किया गए।हमेशा से बैकुंठपुर पंचायत प्रतिनिधि के भ्रष्ट नीतियों के कारण यह पंचायत क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहता है।उच्च अधिकारियों की साठगांठ और राजनीतिक संरक्षण होने के कारण अब तक सरपंच के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुआ।ग्रामीणों का कहना है कि सरपंच पति की मनमर्जी की आलम यह है कि हम हितग्राहियों पर तानाशाही करते हुए,कभी शक्कर नहीं देना कभी चना नहीं देना आम बात है।
संबंधित जिम्मेदार अधिकारी की कार्यप्रणाली संदेह की घेरे में।।
उक्त गंभीर मामलों को लेकर जब पत्रकारों की टीम जब खाद्य विभाग कार्यालय पहुंचा तो खाद्य निरीक्षक मुकेश साहू जी ने अपने नाकामी को छुपाने के लिए,कुछ भी बोलने से साफ इंकार करते हुए,अपने उच्च अधिकारी से संपर्क करने को कहा,जब हमने प्रेस ने एएफओ खाद्य विभाग कांकेर श्री संजय कौशिक जी से फोन से संपर्क किया गया तो उन्होंने,खाद्य निरीक्षक पखांजूर मुकेश साहू जी को अधिकृत अधिकारी बताते हुए,मामले में कुछ भी बोलने से साफ बचने की कोशिश किया किया गया।उक्त।मामले।में दोनों सक्षम अधिकारी की गोलमोल जवाब से प्रतीत होता है,की दोनों ही अधिकारी इस गंभीर समस्याओं से आम जनताओं का ध्यान भटकने का काम कर रहा है।
L