विधायक विक्रम उसेंडी ने पी.व्ही. 74,79,छोटेबेटिया,89, 101,कुरेनार, इरपानार में चुनावी सभा किया
विधायक ने मरोड़ा सरपंच प्रत्याशी सुषमा मंडावी के पक्ष में वोट की अपील किया
पखांजूर (मिन्टू सिकदार)- अंतागढ़ विधायक बिक्रम उसेंडी आज जिला पंचायत बांदे क्षेत्र क्र 12 में भाजपा प्रत्याशी सुनीता मंडल के पक्ष में चुनावी सभा किए और जनता से वोट की अपील किए।विधायक बिक्रम उसेंडी ने पी व्ही 74,पी व्ही 79,छोटेबेटिया, पी व्ही 89,पी व्ही 101,कुरेनार, इरपानार में सभा किया,उनके साथ बांदे चुनाव प्रभारी मोनिका साहा भी उपस्थित रहे।
विधायक न पी व्ही 74 के सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और पखांजुर नगर पंचायत में भी भाजपा की जीत हुए है,अब गांव में भी भाजपा के प्रत्याशीओ वोट करने की अपील किया है,ताकि गांव की बिकास हो।उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण, महतारी वंदन योजना के तहत मिलने वाले 1000 रुपये, मुफ्त राशन, 5 लाख तक के निःशुल्क इलाज जैसी योजनाओं का उल्लेख किया।उन्होंने सभा मे जिला पंचायत बांदे क्षेत्र क्र 12 के भाजपा प्रत्याशी सुनीता मंडल,जनपद सदस्य क्र 15 के प्रत्याशी श्यामवती मंडावी तथा मरोड़ा सरपंच प्रत्याशी सुषमा मंडावी के पक्ष में वोट की अपील किया है,ताकि सरकार की योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुचे।सभा को संबोधित करते हुए बांदे क्षेत्र के चुनाव प्रभारी मोनिका साहा ने कहा कि मैं सुनीता को देखा है जब से जिला पंचायत सदस्य बने हैं तब से गांव की मूलभूत सुविधाओं के लिए काम किया है। जिला पंचायत एक बड़ा क्षेत्र होता है यहां विकास करना चुनौती रहती है पर सुनीता ने सभी गांव को बराबर सम्मान और विकास के काम दिए हैं, अब जो कुछ बाकी रह गया, उनके लिए पुनः मैदान में उतरे हैं।उन्होंने ग्राम पंचायत मरोड़ा के सभी नागरिको से भाजपा के पक्ष में वोट की अपील किया है,इस सभा मे मरोड़ा के पूर्व सरपंच लक्ष्मण मंडावी,रोशन बड़ाई, विशाल राय तथा मरोड़ा ग्राम के ग्रामीण उपस्थित रहे।