सुअरमाल परिक्षेत्र के सतनामी समाज द्वारा आंदोलनकारियों का बंधापार व भटगांव में किया सम्मान
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
बलौदा बाजार आगजनी कांड के आरोप में आठ माह के बाद रिहा हुए प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष दिनेश बंजारे, जिलाध्यक्ष विजय बंजारे व जिला मिडिया प्रभारी सोमनाथ टोंडेकर का स्वागत सुअरमाल परिक्षेत्र के सतनामी समाज द्वारा चौखडी़ में स्वागत कर डीजे व पंथी मंडली के साथ कोमाखान नगर का भ्रमण कराते हुए बंधापार में सभा कर स्वागत किया गया।इस बीच भुषण टंडन व पुष्पा टंडन की सुपुत्री कविता टंडन का मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के लेफ्टिनेंट पद पर चयनित होने पर समाज द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दुसरे चरण रात्रि में आंदोलनकारियों की रैली भटगांव सरायपाली पहुंची जहां के समाज सैकड़ो युवा बच्चे महिलाएं व बुजुर्ग लोगों द्वारा गले मिलकर आत्मीयता के साथ निर्दोष आंदोलनकारियों का स्वागत किया।
दोनों गांव के समाजजनों को संबोधित करते हुए दिनेश बंजारे, विजय बंजारे व सोमनाथ टोंडेकर ने युवाओं को नशापान और गैर कानूनी गतिविधियों से दुर रहकर शिक्षा रोजगार के क्षेत्र में आगे आने को कहा। सात्विक आचार विचार को अपनाकर सतनामी समाज के नाम को गौरवांवित करने व समाज की छोटी छोटी विवादों को आपस में सुलाझने की अपील की। जिसके लिए आने वाले समय में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी के बैनर तले हर ग्राम स्तर तक सामाजिक जागरुकता अभियान चलाकर समाज को जागृत करेगी।
स्वागत एवं सम्मान समारोह में जिला कार्यकारिणी व बागबाहरा ब्लॉक पदाधिकारी व सुअरमाल परिक्षेत्र के समाज प्रमुखों के साथ ही बंधापार और भटगांव के समाज के महिला पुरूष युवा बच्चे भारी तादाद में शामिल रहे।
फोटो