महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
पूर्व नपाध्यक्ष श्रीमती राशि त्रिभुवन महिलांग ने पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष निखिलकान्त साहू और शहर के सभी वार्ड के नवनिर्वाचित पार्षदों को जीत के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि जैसे जीवन मे उतार-चढ़ाव, सुख-दुख तय है वैसे ही चुनाव में हार-जीत होना भी तय है। शहर की जनता से महिलांग परिवार को शुरू से प्यार और अपनापन मिला है जिससे महिलांग परिवार को हमेशा संबल मिला है। इसी संबल सहयोग के भरोसे महिलांग परिवार शहर विकास को गति देने में सफल हो पाया। श्रीमती महिलांग ने कहा कि वे पद में रहे या न रहें उनका हमेशा शहर विकास के लिए पूर्ण योगदान रहेगा। नई परिषद स्वच्छ,सुंदर और सुरक्षित पालिका और विकसित महासमुंद बनाने की दिशा में मिलकर कार्य करेंगे यही उनकी अपेक्षा है।
फोटो