महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग की 40 छात्राएं 17 फरवरी से 20 फरवरी तक मशरूम अनुसंधान प्रयोगशाला, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर में मशरूम उत्पादन तकनीकी प्रशिक्षण ले रही है ।यह कार्यक्रम अखिल भारतीय मशरूम परियोजना द्वारा प्रायोजित है। इस कार्यक्रम के पहले दिन कार्यक्रम के समन्वयक प्रोफेसर एच के सिंह वैज्ञानिक पौध रोग विभाग ने छात्राओं को अपने व्याख्यान में मशरूम की विभिन्न प्रजातियां एवं उसमें मौजूद पौष्टिक गुणों की जानकारी दी साथ ही प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में छात्राओं ने मशरूम को प्रयोगशाला में उगाने के लिए स्पान तैयार करना एवं निजर्मीकरण की तकनीके सीखी। इस कार्यक्रम में सूक्ष्म जीवविज्ञान विभाग की 40 छात्राएं अपनी विभागाध्यक्ष डॉ स्वेतलाना नागल एवं जनभागीदारी शिक्षक सुश्री प्रेरणा कापसे के साथ शामिल हुई है। NEP 2020 के अंतर्गत छात्राओं में कौशल विकास की दृष्टि से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्रीलभद्रा कुमार निर्देशन से इस कार्यक्रम की पहल की गई है।
फोटो