राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
खेल महाकुंभ में के.बी. देसाई अर्बुदा स्कूल की छात्रा पटेल आर्या (कक्षा-9) ने जिला स्तर पर बैडमिंटन (अंडर-17) प्रतियोगिता में क्वार्टर-फाइनल में भाग लिया है। इस उपलब्धि के लिए उन्हें इडर आंजणा पाटीदार हितवर्धक मंडल तथा यूनिक-यू इंटरनेशनल स्कूल की ओर से बधाई दी जाती है।
के.बी. देसाई अर्बुदा स्कूल में खेल और योग को अत्यधिक प्रोत्साहित किया जाता है, जिससे बच्चों का समग्र विकास हो सके।
के.बी. देसाई अर्बुदा स्कूल का संचालन यूनिक-यू इंटरनेशनल स्कूल द्वारा किया जाता है।