महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
जिला शतरंज संघ गोंदिया एवं जी एच रायसोनी खेल एवं कल्चर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में गोंदिया महाराष्ट्र में 16 फरवरी रविवार को ओपन रेपिड चेस चैंपियनशिप का आयोजन किया गया, जिसमें महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ के 150 खिलाड़ियों ने भाग लिया। महासमुंद जिले के दीपांशु पटले ने अच्छे प्रदर्शन करते हुए 7 में से 5 पॉइंट बनाकर महाराष्ट्र के अंडर 15 आयु वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया। दीपांशु पटले पिता संदीप पटले (नेशनल आर्बिटर) व माता पूनम पटले (पॉलिटेक्निक कॉलेज में कार्यरत ) के पुत्र हैं। दीपांशु पटले केंद्रीय विद्यालय महासमुंद के कक्षा आठवीं में अध्यनरत है। वर्तमान में दीपांशु को शतरंज खेल की बारीकियां व शतरंज का ज्ञान डोंगरगढ़ के कृष्णा रेड्डी द्वारा प्रदान की जा रही है। दीपांशु पटले की इस उपलब्धि पर छत्तीसगढ़ शतरंज संघ से विनोद राठी, हेमंत खुटे, खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण मनोज धृतलहरे एवं केंद्रीय विद्यालय महासमुंद के प्राचार्य एवं समस्त शिक्षकों ने शुभकामनाएं दीं।
फोटो