(विजय कीर्ति गायकवाड़ को मिला प्रथम स्थान, ताम्रध्वज द्वितीय व खुशी वर्मा रहे तृतीय स्थान पर
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी परिषद रायपुर व राष्ट्रीय विज्ञान एवं संचार परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में प्राचार्य प्रो करुणा दुबे के दिशा
निर्देशन एवं इस कार्यक्रम के संयोजक प्रो मनीराम धीवर के मार्गदर्शन व विज्ञान संकाय प्रभारी डॉ ई पी चेलक के सहयोग से 28 फरवरी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में 6 दिवसीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का जिला स्तरीय कार्यक्रम विज्ञान संकाय के समस्त विद्यार्थियों के लिए
आयोजित किया गया है। इन प्रतियोगिताओं में महासमुंद जिले के समस्त शासकीय व अशासकीय कॉलेज के विद्यार्थी हिस्सा लिए हैं। इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का थीम विकसित भारत को लेकर है।

इसी कड़ी में द्वितीय दिवस 15 फरवरी को कॉलेज के कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग द्वारा साइंस पर आधारित वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता के प्रभारी के रूप में कंप्यूटर एप्लीकेशन विभाग के प्रो डॉ अजय कुमार देवांगन थे। उक्त प्रतियोगिता में पीजी कॉलेज के अलावा अन्य कॉलेज को मिलाकर विज्ञान संकाय के कुल 27 प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में
मुख्य अतिथि के रूप में प्राचार्य प्रो करुणा दुबे थी। तथा अध्यक्षता कार्यक्रम के संयोजक प्रो. डॉ अजय कुमार देवांगन ने की। प्राचार्य
एवं संयोजक के द्वारा वीडियो प्रेजेंटेशन के समय वीडियो प्रस्तुत कर रहे समस्त प्रतिभागियों का निरीक्षण किया गया। बाय निरीक्षक के रूप में श्री आरती चंद्राकर सहायक अध्यापक शांतिबाई आर्ट कॉमर्स एवं विज्ञान महाविद्यालय महासमुंद उपस्थित रहे।
उक्त प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर शासकीय एम वी पी जी कॉलेज के BCA 3rd ईयर से विजय कीर्ति गायकवाड, द्वितीय स्थान पर शासकीय एम वी पी जी कॉलेज के BCA 2ND SEM से ताम्रध्वज व तृतीय स्थान पर शासकीय एम वी पी जी कॉलेज के एमएससी फिजिक्स चतुर्थ सेमेस्टर से खुशी वर्मा रहे। इस प्रतियोगिता के निर्णायक व वीक्षकीय कार्य के तौर पर श्री अर्पित चंद्राकर, डॉ अजय कुमार देवांगन, श्री टीकम साहू, सु श्री पूजा यादव का विशेष रूप से सहयोग प्राप्त हुआ।
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को 28 फरवरी
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के दिन शासकीय पीजी कॉलेज में मुख्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कार, शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। वीडियो मेकिंग प्रतियोगिता के पश्चात भाग लेने वाले बच्चों ने अपना-अपना फीडबैक देकर कहा कि वीडियो मेकिंग में विज्ञान के सभी विषयों जैसे विकसित भारत ए टूल्स आदि शामिल था।
इस कार्यक्रम में विज्ञान संकाय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक एवं विद्यार्थीगण बड़ी संख्या में मौजूद थे।
फोटो