नवागढ़ (ट्रैक सीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा)
नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग जिला बेमेतरा के तत्वावधान में नवागढ़ विकासखंड में 15 फरवरी 2025 को एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन शासकीय कोदूराम दलित महाविद्यालय नवागढ़ में आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने पुरूष कबड्डी, महिला रस्साकसी, तवा फेंक, 100 मीटर दौड जैसे 6 प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
उपरोक्त खेल में लगभग 200 छात्र छात्राओ ने अपना पंजीयन कराकर खेल में भाग लिया प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग जिला बेमेतरा के मास्टर ट्रेनर मनीष वर्मा के द्वारा मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर मनीष वर्मा ने उपस्थित छात्र छात्राओ को नेहरू युवा केन्द्र के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान किया तथा नेहरू युवा केन्द्र संगठन से जुड़ने के लिए आमंत्रित किया कार्यक्रम के सम्बन्ध में श्री निर्मल कुमार ने कहा की नेहरू युवा केन्द्र द्वारा इस प्रकार खेल आयोजित करने से युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहन मिलता है अतः इस नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा इस प्रकार से बेहतरीन आयोजन लागातार होते रहना चाहिए क्योंकि युवाओं के अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं को बाहर लाने का बेहतरीन तरीका है।
सहायक प्राध्यापक श्री सुनील कुमार ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा इस, प्रकार से खेल प्रतियोगिता आयोजन करने से ग्रामीण अंचल के युवाओं को एक मंच तथा उन्हें सही दिशा प्रदान करने का कार्य करता है अतः इस प्रकार बेहतरीन आयोजन लगातार नवागढ़ विकासखंड में होते रहना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री निर्मल कुमार सर सहायक प्राध्यापक, अतिविशिष्ट अतिथी श्री मणिशंकर साहू क्रीड़ा अधिकारी, अतिविशिष्ट अतिथी श्री सुनील कुमार सहायक प्राध्यापक, नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग जिला बेमेतरा से मास्टर ट्रेनर मनीष वर्मा, स्वंयसेवक मनीष साहू एवं शिवम रात्रे सहित अनेक महाविद्यालयीन छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।