बेमेतरा (ट्रैक सीजी न्यूज/हेमंत सिन्हा)
नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मिली सफलता के बाद बेमेतरा विधायक ने जनता का आभार प्रकट किया। भाजपा उम्मीदवार विजय सिन्हा ने नगर पालिका अध्यक्ष पद पर लगभग 1,130 मतों से जीत दर्ज की। वही 21 वार्डो मे से 14 वार्डो मे भाजपा पार्षदो ने जीत दर्ज की है l इस मौके पर बेमेतरा विधायक ने कहा कि यह जीत जनता के विश्वास और भाजपा की नीतियों की जीत है।विधायक ने कहा, “बेमेतरा की जनता ने जिस तरह से भाजपा को समर्थन दिया है, उसके लिए मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। यह जीत विकास की राजनीति की जीत है, और हम जनता से किए गए वादों को पूरा करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करेंगे।”विधायक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे जनता की सेवा में निरंतर समर्पित रहेंगे और क्षेत्र के विकास कार्यों को प्राथमिकता देंगे।उन्होंने कहा की बेमेतरा की जनता जैसे चाह रही थी l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गैरेंटी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव की सुशासन वाली सरकार है l पिछले पांच सालो से जो जनता,“ भ्रस्टाचार, घूसखोरी कमीशनखोरी, युवाओं के साथ छालावा करने वाले इन कोंग्रेसी नेताओं से परेशान थी l उनकी यह परिणाम है को आज बेमेतरा नगर पालिका मे आम जन मानस की जीत हुई है l बेमेतरा की जनता किं जीत हुई है l चुनाव मे विकसित बेमेतरा बनाने के लिए हम लोगो ने संकल्प लिया है l आने वाले पांच सालो मे विकसित बेमेतरा बनाने के संकल्प को पूरा करने का प्रयास करेंगे l विधायक ने कहा मै पुरे बेमेतरा क्षेत्र की जनता को नमन करता हुं प्रणाम करता हुं और जनमत हमको हासिल हुए इसके लिए उनको धन्यवाद करता हुं l