शत्रुघन सिन्हा ब्यूरो चीफ धमतरी
पात्रता के अनुसार 42 किलो की जगह पकड़ा दिया 20 किलो एवं 300 रुपया
धमतरी जिले की ग्राम पंचायत तिर्रा एवं आश्रित ग्राम कोलियरी पुराना डूबान क्षेत्र जिले से दुरुस्त वनांचल क्षेत्र में एक गजब की कारनामा सेल्समैन की आया है जहां शासन द्वारा मिलने वाली शासकीय राशन सामान जो प्रति माह मिलता है लेकिन यहां बड़ी अजीब रवैया के चलते हितग्राही पीड़ित हो चुके हैं आज से लगभग दो दिन पूर्व बुधवार के दिन यहां घटना जब हितग्राहियों ने चावल लेने बारगरी सेवा समिति केंद्र तिर्रा पहुंचे थे वही ग्राम के ही हितग्राही अपने राशन लेने दुकान में पहुंचे थे अपने राशन लेने पर पात्रता अनुसार 42 किलो मिलना था लेकिन उन्हें सेल्समैन ने 20 किलो चावल और ₹300 दिया गया जिसे लेकर हितग्राही ने बोला मुझे 42 किलो चावल चाहिए जो प्रतिमाह मुझे दिया जाता है, सेल्समेन ने धमकी देकर एवं धक्का मुक्का करते हुए हितग्राही को वहां से भगा दिया वही आक्रोशित होकर एक दूसरे हाथा पाई तक चले गए , ग्राम कोलियरी के लोगों ने भी इसकी जानकारी दिए हमें 35 किलो चावल नहीं दिया जा रहा है हमें केवल 20 किलो चावल देकर और ₹300 पैसा दिया 35 किलो चावल मांगने पर हमें खरी खोटी सुना कर हमें वहां से भगा दिया गया है उन्होंने उचित कार्रवाई करने की मांग की है,ग्रामीण रीना नेताम, भुनेश्वरी निषाद, प्यारी बाई नेताम,
ने बताया हमें 35 किलो चावल मिलना था लेकिन सेल्समैन के द्वारा 20 किलो चावल पकड़ा दिया गया हमने पूरा चावल मांग किया लेकिन हमें ₹300 पकडाकर वापस भेज दिया गया, वही तिर्रा निवासी देवचरण उर्फ दीपक निषाद पिता तनु राम निषाद ने बताया बुधवार के दिन सोसाइटी में चावल लेने गया था मेरी बारी जब आया तो 42 किलो मुझे चावल मिलना था मुझे अंगूठा लगाकर 20 किलो चावल दिया गया और ₹300 दिया मैं मना करने पर मुझे धक्का मार कर भगा दिया जिसमें मेरे पैर सुजन हो गया एवं बेइज्जत करके वहां से भगा दिया गया, ग्रामीणों ने उचित कार्यवाही की मांग किए हैं आगे देखना है क्या इस पर ठोस कार्रवाई किया जाता है कि नहीं।सुर्खियों में रहता है शासकीय उचित मूल्य दुकान तिर्रा दुकान आईडी 592001086