- मतगणना से संबंधित विधि के प्रावधान व आयोग के अद्यतन निर्देश के अनुरूप करें मतगणना कार्यः कलेक्टर
-त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के मतदान व मतगणना दिवस पर पुख्ता हो बिजली व्यवस्था
-मतपत्रों के मुद्रण के पूर्व प्रूफ रीडिंग पर रखें विशेष सावधानी
शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :– आज कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में जिला संयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत 15 फरवरी को होने वाले मतगणना और त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू,उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगन्नाथ वर्मा, नोडल, सभी आरओ/एआरओ, निर्वाचन से संबंधित अधिकारी व पुलिस विभाग से संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे। बैठक में निर्धारित मतगणना स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ 15 फरवरी को होने वाली मतगणना के पूर्व सभी तैयारियां सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश कलेक्टर द्वारा दिये गये। कलेक्टर ने मतगणना से संबंधित विधि के प्रावधान व प्रक्रिया से संबंधित आयोग के अद्यतन निर्देश के अनुरूप मतगणना कार्य करने की बात कही। उन्होंने स्पष्ट किया की स्थानीय निर्वाचन में प्रत्याशियों के बीच हार व जीत का अंतर बहुत कम रहता है इसलिए आवश्यक की मतगणना कार्य में प्रत्येक स्तर पर सतर्कता व सावधानी बरती जाए। इसके साथ ही उन्होंने मतगणना टेबल पर चेकलिस्ट अनुरूप सामग्री व प्रारूप उपलब्ध करवाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को लेकर भी चर्चा की गई। पंचायत निर्वाचन हेतु निर्धारित समय सारणी अंतर्गत तीनों चरणो के मतदान दिवस को लेकर सभी तैयारियां पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली जाये इस बात पर विशेष जोर दिया गया है। समीक्षा के दौरान प्रत्येक मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं जैसे भवन, बिजली, पेयजल, शौचालय, रेम्प और मतदान केंद्र तक पहुंच मार्ग की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली गई। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के मतदान व मतगणना दिवस पर पुख्ता बिजली व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही गई। बिजली के लिए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया। इसके साथ ही पंच, संरपंच, जनपद पंचायत सदस्य व जिला पंचायत सदस्य के मतपत्रों के संबंध में भी चर्चा की गई । मुद्रणालय में मतपत्रों के मुद्रण के पूर्व प्रूफ रीडिंग पर विशेष सावधानी रखने के निर्देश दिये गए।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने नोडल, आरो/ एआरो और निर्वाचन से संबंधित अन्य अधिकारियों को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान बेहतर समन्वय स्थापित करने की बात कही। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित निर्वाचन के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली गई है। पुलिस पेट्रोलिंग पर विशेष फोकस किया गया है। उन्होंने क्रमवार मतदान केंद्र में लगे बल का विवरण, थाना/चौकी मतदान केन्द्रो की जानकारी, पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के कार्यक्षेत्र, थाना पुलिस पेट्रोलिंग, पुलिस नाकाबंदी की जानकारी इत्यादि के संबंध में जानकारी मुहिया कराई।