शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :–कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, एस. जयवर्धन के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत सूरजपुर श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, प्रशिक्षण नोडल तथा रिटर्निंग ऑफिसर नगर परिषद सूरजपुर, श्रीमती-चाँदनी कंवर के मार्गदर्शन में नगर परिषद सूरजपुर में लगे मतगणना पर्यवेक्षक एवं गणना सहायकों को मतगणना की प्रक्रिया का प्रशिक्षण जिला पंचायत सूरजपुर के सभाकक्ष में दिया गया। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री पी.सी.सोनी एवं श्री शम्भु प्रसाद निषाद, प्राचार्य द्वारा मतगणना के सभी बिंदुओं की विस्तृत जानकारी दी गई। उनके द्वारा यह बताया गया कि मतगणना का कार्य मतगणना हॉल में किया जाना है. जिसमें उतने गणना टेबल लगेगें, जितने उस नगरीय निकाय में वाडों की संख्या है। प्रत्येक गणना मेज पर उसकी दफ़्ती लगाकर टेबल क्रमांक एवं वार्ड क्रमांक प्रदर्शित की जायेगी। गणना कार्य में लगे सभी अधिकारी/कर्मचारियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था से मतगणना स्थल में प्रवेश दिया जावेगा। मतगणना हॉल में मोबाइल, किसी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस, स्मार्ट वॉच ले जाना प्रतिबंधित होगा। गणना का कार्य आयोग द्वारा निर्धारित समय पर प्रारंभ होगा। सर्वप्रथम निर्वाचन कर्तव्य मतपत्र की गणना रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रारंभ की जावेगी। इसके तुरंत बाद मशीनों से गणना करने के लिए कंट्रोल यूनिट का सील्ड बॉक्स एवं पीठासीन अधिकारी द्वारा तैयार किया गया मतपत्र लेखा (अध्यक्ष एवं पार्षद का) गणना मेज पर रखा जायेगा। गणना दल द्वारा अभ्यर्थी / गणन अभिकर्ता को कंट्रोल यूनिट के सील्ड बॉक्स का अवलोकन कराकर कैरी बॉक्स को खोलकर कंट्रोल यूनिट को निकाला जायेगा। कंट्रोल यूनिट के सभ सीलों को दिखाकर उसका स्विच ऑन किया जायेगा। कंट्रोल यूनिट के रिजल्ट बटन को दबाकर प्रत्येक अभ्यर्थी को प्राप्त हुए मतों की संख्या का उल्लेख मतपत्र लेखा के भाग-2 में किया जायेगा, जिसके आधार पर गणना का परिणाम प्रारूप-21क तैयार किया जायेगा। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा टेबुलेशन कराकर गणना का अंतिम परिणाम तैयार किया जायेगा।