राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
खेल महाकुंभ में यूनिक-यू इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा डाभी हीर (कक्षा-6) को जिला स्तर पर बैडमिंटन (अंडर-11) प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए यूनिक-यू इंटरनेशनल स्कूल की ओर से शुभकामनाएँ दी जाती हैं।
यूनिक-यू इंटरनेशनल स्कूल में खेल-कूद के माध्यम से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विशेष प्रयास किए जाते हैं।