मतगणना सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
नगरीय निकाय निर्वाचन अंतर्गत मतगणना के लिए सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने आज पिटियाझर मंडी स्थित मतगणना केन्द्र की तैयारियों का जायजा लिया। कलेक्टर ने समस्त मतगणना दलों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मतगणना प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मतगणना कक्ष में टेबल की संख्या, बैठक व्यवस्था, बेरिकेटिंग, निर्वाचन अभिकर्ता, मीडिया आदि के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसी तरह जिले के अन्य नगरीय निकायों में आवश्यक व्यवस्था की जानकारी रिटर्निंग अधिकारियों से लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मतगणना के दौरान शांतिपूर्ण मतगणना के लिए आवश्यक समन्वय और आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रवि कुमार साहू, रिटर्निंग अधिकारी महासमुंद श्री रविराज ठाकुर, तहसीलदार श्री कृष्ण कुमार साहू एवं सीएमओ श्री सलामे मौजूद थे।
ज्ञात है कि सभी नगरीय निकायों में 15 -15 टेबल लगाए जाएंगे। मतगणना सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी। सबसे पहले ईडीबी मतपत्रों की गिनती होगी। तत्पश्चात सुबह 9.30 से ईवीएम की गिनती शुरू होगी। प्रत्येक टेबल में एक गणना पर्यवेक्षक एवं एक गणना सहायक मौजूद रहेंगे। मतगणना केंद्रों में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं ले जा सकेंगे। परिणाम घोषित होने के बाद ही मशीनों की सीलिंग की जाएगी।
फोटो