दो परीक्षा केन्द्रो में 759 परीक्षार्थी होंगे शामिल, कंट्रोल रूम स्थापित
अनूपपुर 14 फरवरी 2025
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा- 2025, रविवार 16 फरवरी 2025 को जिले के दो परीक्षा केन्द्रो पर आयोजित की जा रही है, कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली को दिशा निर्देशन में परीक्षा की सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित की गई है। जिसमें कुल 759 परीक्षार्थी सम्मिलित होना है परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र संबंधी आवश्यक जानकारी से अवगत कराने तथा परीक्षा केंद्र से समय-समय पर आवश्यक जानकारी प्राप्त करने हेतु कलेक्टर कार्यालय अनूपपुर के कक्ष क्रमांक- 56 में स्थापित कंट्रोल रूम को परीक्षा हेतु जिला कंट्रोल रूम बनाया गया है उक्ताशय की जानकारी देते हुए परीक्षा प्रभारी एवं अपर कलेक्टर डी के पाण्डेय ने बताया है कि स्थापित कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07659- 222 917 है परीक्षा हेतु स्थापित कंट्रोल रूम में श्रीमती संगीता सोनी मोबाइल नंबर-9691592129 है श्री भोले लाल कोल ऑपरेटर कंट्रोल रूम मोबाइल नंबर- 9171365430 है कंट्रोल रूम 16 फरवरी 2025 को प्रातः 8:00 से शांय 7:00 तक संचालित होगा।