भाजपा डोर तो डोर लोगो से मिल कर दीपांकर राय के साथ ले रहे आशीर्वाद
लोगो ने कहा ये दीपांकर राय नही दूसरा अशीम राय है जो लोगो के सेवा में हमेसा तातपर्य था
पखांजूर (मिन्टू सिकदार)- नगरीय निकाय चुनाव के बाद जो हैं जिले में जिला पंचायत,जनपद पंचायत और पंचायत चुनाव होना है जिसमे भाजपा जो हैं दम खम के साथ जो हैं मैदान में उतरी है जहाँ भाजपा के मंडल अध्यक्ष दीपांकर राय का चुनाव प्रचार बड़े जोड़ शोर पर चल रहा है इस बार जो हैं भाजपा जीत के दावों के साथ मैदान में उतरी है दीपंकर राय का जीत लगभग तय मानी जा रही क्योंकि उनकी लोगप्रियता और उनका छवि लोगो के बीच काफी प्रभावी रहा जिसके चलते लोगो का कहना है कि दीपांकर राह की जीत पक्की हैं आपको बता दु दीपंकर राय पूर्व नगरपंचायत अध्यक्ष अशीम राय के भाई है जो लोगो की सेवा के लिये इस बार राजनीति में लीगो के बीच आ रहे। दीपांकर राय के जीत के लिये पूरे भाजपा मंडल ने अपनी ताकत झोंक दी है जो कि जिला पंचायत सदस्य के लिये अपना चुनाव प्रचार कर रहे है।