कांकेर कलेक्टर के नाम अनुविभागीय अधिकारी (रा.) को सौपा ज्ञापन
सुमित्रा नाग से मानसिक रूप से प्रताड़ित हैं छात्र-छात्रायें
पखांजूर- (मिन्टू सिकदार)- आदिवासी बालिका छात्रावास बड़गांव के बच्चों द्वारा आदिवासी छात्र युवा संगठन छत्तीसगढ़ को प्राप्त शिकायत पत्र के अनुसार बच्चों का लेख इस प्रकार हैं हम कन्या छात्रावास बड़गांव के छात्रा है जो कि रसोईया सुमित्रा नाग से मानसिक रूप से प्रताड़ित हैं रोज हमें ताना मारती हैं खाना लेने जाते हैं तो खाते समय डांटते हैं जिससे हम परेशान होकर छात्रावास से हटाना चाहते है छात्रावास से हटाने का कारण आक्टूबर महीने में शिकायत किये ते तब से हम लोगों को सुमित्रा नाग आंटी रोज सुनाती है कि क्या हुआ शनिवार तक तो नया मैडम लाने वाले थे क्या अभी नहीं आई। ऐसा बोल के हम लोगों को आये दिन सुनाती रहती हैं। जिसके कारण हम लोग मानसिक रूप से परेशान हैं। जिसके कारण पढ़ाई में मन नहीं लगता है।खीर पूड़ी बनाने के दिन बोलती हैं कि मुझे खीर बनाने नहीं आती हैं। तुम लोग बनाओ और हम लोग बनाते हैं तो हम लोगों को डांटती हैं।खाना में कीड़ा मिलने से हम लोग आंटी को बताते है तो आंटी हम लोग को बोलती हैं कि मुझे खाना बनाने नहीं आता है अपनी मां को लाना वो सिखाएंगे करके बोलती हैं।
ज्ञापन सौपते समय आदिवासी छात्र युवा संगठन के निम्न पदाधिकारी थे आदिवासी छात्र युवा संगठन अध्यक्ष राजेश नुरूटी, सर्व आदिवासी समाज पखांजुर सचिव बलिराम वड्डे,सचिव पिंकी कुमेटी, सहसचिव सुनील सलाम,बड़गाँव सर्कल अध्यक्ष संजय सलाम,जंगलु पोटई,रीना नेताम,पतिराम नाग,मंगल पोटाई आदि थे।