महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
ऑल इण्डिया सिविल सर्विसेस व्हालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 14 से 18 फरवरी तक एग्मोर चैन्नई तमिलनाडु में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में चयन का राउण्ड पुलिस ग्राउंड रायपुर में किया गया जिसमें टीम के कोच एवं मैनेजर सहित 14 सदस्यीय टीम को चुना गया। टीम में पिथौरा विकास खंड के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल रजपालपुर के वरिष्ठ व्याख्याता जगदीश सामल को भी चुना गया है। इसके पहले भी उन्होंने अनेक व्हालीबॉल प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। उनकी इस उपलब्धि पर खेल एवं शिक्षा जगत से जुड़े अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने हर्ष व्यक्त किया है। इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी हेमंत राव सावंत, सहायक संचालक सतीश नायर, नंदकिशोर सिन्हा,जिला क्रीड़ा अधिकारी मनोज धृतलहरे, सहायक क्रीड़ा अधिकारी अंजलि बरमाल, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रान्तीय संयोजक सुधीर प्रधान, जिला अध्यक्ष नारायण चौधरी, जिला प्रवक्ता लोरीश कुमार, महेंद्र चौधरी सहीत अन्य पदाधिकारियों और विद्यालय के शिक्षकगणों और शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया है। उनकी सफलता से अन्य शिक्षकों को भी प्रेरणा मिली है।
फोटो