शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :–
आज नगरीय निकाय मतदान दिवस पर जिले के कलेक्टर श्री एस जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर ने जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया । इस दौरान उन्होंने मतदान करने आए मतदाताओं से बातचीत की। इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती चांदनी कंवर, श्री सुरेंद्र पैकरा उपस्थित थे।
कलेक्टर एवम एसपी ने सूरजपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 08 और 11 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नवापारा सूरजपुर की बुजुर्ग मतदाता सुश्री मैना देवी से बातचीत और उनके वोट डालने पर खुशी जाहिर की। इस दौरान श्रीमती मैना देवी ने अपने मतदान के अनुभव को साझा किया। इसके अलावा उन्होंने सूरजपुर के आदर्श मतदान केंद्र 07 और 16 का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा शासकीय आदर्श बालक उ. मा. विद्यालय सूरजपुर और शा. प्रा. शा. भैयाथान रोड मतदान केंद्र का भी निरीक्षण किया।