सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी एन दीवान एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयक (समग्र शिक्षा) सतीश स्वरूप पटेल के मार्गदर्शन में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत बच्चों को स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन प्रदान करने के लिए नेवता भोज का आयोजन किया जा रहा है।इसी तारतम्य में शासकीय प्राथमिक शाला हर्राटार के नोडल शिक्षक रोशन भोई ने अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर प्यारे बच्चों एवं स्टॉफ के लिए नेवता भोज का आयोजन किया। ज्ञात हो भोई जी का जन्मदिन रविवार को था। मगर अपने स्कूल के प्यारे बच्चों के लिए उन्होंने सोमवार को नेवता भोज का आयोजन किया। जिसमें बच्चों को गरम नास्ता के रूप में स्वल्पाहार वितरित किया गया। सभी बच्चों ने गुलदस्ता देकर रोशन भोई को जन्मदिन कि शुभकामनाएंँ दिये।सभी बच्चे बहुत ही ख़ुश लग रहे थे।
इस अवसर पर बच्चो के साथ -साथ पूरा स्कूल स्टॉफ उपस्थित थे।सभी ने मिलकर भोई सर को शुभकामनायें प्रेषित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना भगवान से किये। इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक शाला परेवापाली में निर्मल यादव,सीमा यादव द्वारा नेवता भोज का आयोजन किया गया।जिसमें चावल, दाल,आलू मटर, मुनगा टमाटर की चटनी दिया गया। बच्चे पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन ग्रहण कर खुशी से झूम उठे। प्रधान पाठक रेवती पटेल ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद व्यापित किया।
फोटो