राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
खेल, युवा और सांस्कृतिक गतिविधियाँ विभाग, गांधीनगर, आयुक्त युवा सेवाएँ और सांस्कृतिक गतिविधियाँ, गांधीनगर की पहल के तहत जिला युवा विकास और खेल अधिकारी, साबरकांठा के कार्यालय द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कला महाकुंभ प्रतियोगिता सोमवार 3/2/2025 को सी.जे. हाई स्कूल, वडाली में आयोजित की गई थी। जिसमें श्रीमती एम.जे. मेवाड़ा शिवशक्ति विद्यामंदिर, दियोली, (ईदर) की ओर से गजल लेखन प्रतियोगिता में डिवीजन-ए (15 से 20) में स्कूल की छात्रा झलक हर्षदभाई चौधरी (प्रथम), देसाई नूतन सुखाभाई (तृतीय) तथा दियोली स्कूल की छात्रा हाल के. एम विद्यामंदिर प्रतियोगिता विद्यामंदिर, ईडर में अध्ययनरत सृष्टि महेशभाई पंचाल (द्वितीय) तथा पूजा प्रहलादभाई चौधरी (द्वितीय) के साथ-साथ विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य संदीपकुमार रामभाई पटेल “कसक” ने गजल एवं शायरी लेखन वर्ग 21 से 59 में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय, दियोली गांव, ईडर तालुका का नाम पूरे जिला स्तर पर गुंजायमान किया। इसके साथ ही तालुका स्तर पर भाषण प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली छात्रा पटेल वेदिशा भरतभाई तथा ग़ज़ल लेखन में रचनात्मक शिल्प में चौधरी दृष्टि अशोकभाई, चौधरी दामिनी भरतभाई तथा ठुरी कृष्णकुमार अरविंदभाई ने भाग लिया। विद्यालय परिवार ने प्रधानाचार्य की इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों को बधाई दी तथा आगामी दिनों में नानी काडी मेहसाणा में आयोजित होने वाली क्षेत्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर विद्यालय का नाम क्षेत्रीय व राज्य स्तर पर रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी।