कलेक्टर के निर्देश पर महिला बाल विकास की टीम ने अल्प समय में ही कर लिया रेस्क्यू
खोई बच्ची को पाकर पिता हुए भावुक
अनूपपुर 6 फरवरी 2025
कटनी निवासी बनोरिया सतनामी द्वारा बुधवार 5फरवरी 2025 को कलेक्टर अनूपपुर श्री हर्षल पंचोली के समक्ष शिकायत प्रस्तुत की गई कि उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शकुन्तला बनोरिया उनकी 11 वर्षीय पुत्री जो ग्राम बडागांव तहसील बडवारा जिला कटनी में छात्रावास में रहकर कक्षा 4 में अध्ययनरत है, को जबरन अपने साथ ले जाकर भिक्षावृत्ति कराती है। तत्संबंध में बनोरिया सतनामी द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला कटनी को भी लिखित शिकायत प्रस्तुत की गई थी। कलेक्टर अनूपपुर श्री हर्षल पंचोली के संज्ञान में प्रकरण आने पर उनके द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास को निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द बच्ची को रेस्क्यू करके बाल संरक्षण अधिनियम अंतर्गत बाल हित में सर्वोत्तम कार्यवाही करें। कलेक्टर के मार्गदर्शन में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास के द्वारा आंगनबाडी कार्यकर्ता वार्ड 12 कात्यायनी द्विवेदी एवं आंगनबाडी कार्यकर्ता वार्ड 09 मीना सोनवानी के साथ अमरकण्टक में बच्ची की खोज की गई। सूचना प्राप्त होने के आधे घण्टे के अंदर बच्ची को रेस्क्यू कर लिया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी के साथ सहायक संचालक द्वारा बच्ची की कांउसलिंग की गई। बच्ची वापस कटनी जाने एवं पढाई करने के लिए तैयार हो गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा नियमानुसार बच्ची को बाल कल्याण समिति अनूपपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति द्वारा बच्ची को उसके पिता को सुपुर्द करते हुये ग्राम बडागांव तहसील बडवारा जिला कटनी के छात्रावास में भिजवाया गय। कलेक्टर के समक्ष शिकायत होने के 3 से 4 घण्टे के अन्दर बच्ची को पाकर दिव्यांग पिता बनोरिया सतनामी भावुक हो गए। उन्होने कलेक्टर एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया। कलेक्टर अनूपपुर द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करने के लिए महिला एवं बाल विकास की टीम की सराहना की गई।