राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
गुजरात राज्य के साबरकांठा जिले में जी.सी.ई.आर.टी. गांधीनगर और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण भवन इडर, जिला साबरकांठा में आयोजित शिक्षा नवाचार महोत्सव 2024-25 में, करुंडा प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत गीताबेन आर. प्रजापति ने अपना नवाचार प्रस्तुत किया: “गीतों और खेलों के माध्यम से आनंददायक पर्यावरण शिक्षा”। विभिन्न खेलों और गीतों के माध्यम से पर्यावरण शिक्षा को कैसे आनंददायक बनाया जा सकता है? इसे सुलझा लिया गया। गीताबेन ने अपना और करुंडा प्राथमिक विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस के लिए विद्यालय के साथी और समाज के अग्रणी ने बधाई दी।