बसना ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अरेकेल में विकास खंड शिक्षा अधिकारी जेआर डहरिया एवं विकास खंड स्रोत समन्वयक पूर्णानंद मिश्रा के मार्गदर्शन में शिक्षक प्रेमचन्द साव एवं हीराधर साव के द्वारा विविध गतिविधियों का आयोजन करवाया जा रहा है। शाला में गतिविधियों की शुरुआत प्रार्थना सभा से होती है।यह एक ऐसा अवसर होता है जिसमें विद्यालय के सभी विद्यार्थी एवं शिक्षक एक साथ एक जगह में उपस्थित होकर एक दूसरे को सुन सकते हैं। शिक्षक प्रेमचन्द साव के नेतृत्व में प्रतिदिन विद्यार्थियों के माध्यम से हिंदी व अंग्रेजी समाचार पत्रों से प्रमुख खबरों का वाचन, महान व्यक्तित्वों के विचारों का प्रस्तुतिकरण, प्रतिदिन हिंदी व अंग्रेजी में कुछ नए शब्दों से परिचित होना,शिक्षकों व छात्रों द्वारा सामान्य ज्ञान से संबंधित जानकारियॉं साझा करना,बच्चों को जन्मदिन के अवसर पर प्रार्थना सभा में आशीर्वचन व बधाई देते हुए आज का दीपक के नाम से सम्मानित करवाया जा रहा है साथ ही साथ सभी छात्र-छात्राओं को सप्ताह में कक्षावार विभाजन कर अलग-अलग विषयों के कठिन प्रश्नों के उत्तरों को बोलने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।इस तरह से प्रार्थना सभा में बदलाव कर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020के अनुरूप बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों का समावेश करते हुए प्रार्थना सभा का आयोजन किया जा रहा है। प्रार्थना सभा का आयोजन लाउडस्पीकर के माध्यम से आयोजित हो रहा है।इस गतिविधियों के आयोजन में प्रधान पाठक हीराधर साव,श्रीमती रत्ना कर,शिक्षक प्रेमचन्द साव,राजकुमार निषाद, सहायक शिक्षक आसमां परविन,सरिता सिदार सहित पालकगण, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्य गणों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।
फोटो