नर्मदा महोत्सव के प्रथम दिन विभिन्न कलाकारों द्वारा दी गई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
अनूपपुर 3 फरवरी 2025- अमरकंटक नर्मदा महोत्सव के प्रथम दिन नर्मदा महोत्सव का भव्यता के साथ शुभारंभ हुआ। इस दौरान अमरकंटक नर्मदा महोत्सव संस्कृति व आस्था के प्रतीक का केंद्र रहा। नर्मदा महोत्सव में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विकास पर विशेष जोर दिया जा रहा है। सांस्कृतिक अभ्युदय के संकल्प को पूरा करने की ओर मजबूती से कदम बढ़ा रही है। महोत्सव में सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सनातन परम्परा के गौरव को संरक्षित करने और सहेजने की पहल हेतु विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई तथा भजन एवं कीर्तन से अमरकंटक गुंजायमान हुआ। जिनमें श्री नरेंद्र पाल सिंह का सूफ़ी भजन, श्री विवेक ताम्रकार भजन, स्नेहा गेहलोद का निर्गुण भजन, नीलकमल वैष्णव का छत्तीसगढ़ी भजन, श्री शरद समुद्रे का सितार सिंफनी का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिसने लोगों का मन मोह लिया तथा आकर्षण का केंद्र रही।
इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कलाकारों को मध्य प्रदेश कोल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रामलाल रौतेल एवं विधायक पुष्पराजगढ़ श्री फुंदेलाल सिंह मार्को ने पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया तथा 25 पर्यटक गाइड तैयार किए गए हैं जिन्हें प्रमाण पत्र एवं आईडी का वितरण किया। कार्यक्रम का समन्वय एवं संचालन जन अभियान परिषद के समन्वयक श्री उमेश पांडेय तथा स्थानीय गायक श्री संदीप शिवहरे द्वारा किया गया।