बीजापुर ट्रैक सीजी न्यूज जिला ब्यूरो चीफ
दिनांक 03 02 2025 को विकासखंड स्तर पर प्रधानमंत्री पोषण योजना (मध्यान भोजन) के अंतर्गत महिला स्व सहायता समूह की कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विकासखंड के अंतर्गत 19 संकुल से 12 महिला स्व सहायता समूहों के महिलाओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चे और पालक–अभिभावको को भोजन की जानकारी का प्रसार–प्रचार करना, निर्धारित कुकिंग कास्ट के अंदर विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार करना, समूह को अधिक से अधिक प्रसारित करना, भोजन में मीनू की जागरूकता, रसोइयों का व्यवहार स्वच्छता को प्रोत्साहित करना, बच्चों की पसंद के आधार पर स्थानीय परिवेश के उपलब्ध होने वाले मौसम के अनुकूल साग सब्जियों को दृष्टि में रखते हुए मीनू तैयार करना प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत बच्चों की पौष्टिकता बढ़ाना एवं उन्हें कुपोषण से मुक्त करना है। यह बच्चों के स्वच्छता और मानसिक विकास में मदद मिलता है। इस योजना से बच्चों के जाति, धर्म, वर्ग भेदभाव को समाप्त करने में विशेष मदद मिलती है। इस योजना से महिलाओं को रोजगार और बच्चों को अच्छी आदतें डालने में मदद मिलता है। इस योजना से समुदाय स्कूलों में भागीदारी बढ़ाने में जन सहयोग मिलता है, बच्चों के भोजन में न्यूट्रीशन हाइजीनिक का विशेष रूप से वृद्धि करना, इस कार्यक्रम से योजना के अंतर्गत महिलाओं को गरीबी उन्मूलन, महिला सशक्तिकरण, सृजन गतिविधि में शामिल करना, उन्हें वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराना, गरीब महिलाएं को ऋण सुविधा उपलब्ध कराना , उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करना, आय में सृजनकारी सामाजिक और आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना है। छत्तीसगढ़ में मध्यान भोजन योजना का मकसद बच्चों को गरम भोजन देना उनका पोषण बेहतर करना और उन्हें नियमित रूप से स्कूल जाने के लिए प्रोत्साहित करना है। गरीब बच्चों को शिक्षा के मुख्य धारा से जोड़ने में प्रोत्साहित करना और नियमित रूप से स्कूल में ठहराव बच्चे रख सके। इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक के रूप में श्री अरब खान निर्णायक के रूप में रानी गंवाले, नेहा जुर्री, भूपत झाड़ी, नंदकुमार पिस्दा उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सहारा समिति समूह मद्देड, द्वितीय स्थान बिरसामुंडा समूह सकनापल्ली और तीसरा स्थान लक्ष्मी स्व सहायता समूह वरदल्ली ने प्राप्त किया। इस अवसर ए. सुधाकर (एसएमडीसी अध्यक्ष) सेजेस स्कूल भोपालपटनम, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, मकबूल अहमद प्रधान अध्यापक एवं अन्य ग्रामीण छात्र–छात्राएं शामिल रहे। महिला स्व सहायता समूह के महिलाएं एवं रसोईया सम्मिलित थे।