महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
नगर पालिका परिषद बागबाहरा के वार्ड क्रमांक 3, 6 एवं 9 में सोमवार को नगरीय निर्वाचन 2025 के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में मास्टर ट्रेनर गजानंद दीवान, भूपेंद्र निराला एवं मनीष अवसरिया ने वार्ड के बीएलओ के माध्यम से मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।
अभियान के तहत मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से मतदान करने की प्रक्रिया को समझाया गया, जिससे वे चुनाव के दिन बिना किसी संकोच के मतदान कर सकें। इस दौरान ’’युवा, महिलाएं, पुरुष, बुजुर्ग मतदाता’’ एवं वार्ड के पार्षद पद के अभ्यर्थियों ने भी ’’ईवीएम मशीन से मतदान का अभ्यास किया। मतदान जागरूकता अभियान के अंतर्गत ’’“जागो वोटर्स“’’ का संदेश दिया गया। जिससे अधिक से अधिक मतदाता चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करें और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त बनाएं।
फोटो