महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
शासकीय प्राथमिक शाला, भाठापारा, तुमगांव में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलन से किया गया।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने अपनी कला और प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थियों ने मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं

कक्षा पहली से मोनिका ग्रुप ने दादा-दादी, नाना-नानी गाने पर भावपूर्ण प्रस्तुति दी, जिसने सभी को भावुक कर दिया। कक्षा दूसरी से भूमि ग्रुप ने झन निकले कर गोरी रे गाने पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।कक्षा चौथी-पाँचवीं से डिगेश्वरी ग्रुप ने मोबाइल सांग पर जोशीली प्रस्तुति दी।कक्षा चौथी-पाँचवीं से दिशा ग्रुप ने नेवता हे जेवरा पर मनमोहक नृत्य पेश किया। कक्षा चौथी पाँचवीं से हेमंत साहू ग्रुप ने अपने विशेष प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया।
कार्यक्रम की सफलता में प्रधान पाठक श्रीमती करुणा ठाकुर का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने इस आयोजन को प्रेरणा प्रदान की और इसके सफल संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिक्षकों ने बसंत ऋतु पर प्रकृति के होने वाले परिवर्तन को बताया। मंच का संचालन कुमार साहेब कुर्रे ने किया और आयोजन की व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित करने में शिक्षक द्वारिका साहू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वेशभूषा की व्यवस्था में ज्योति नेताम, आरती चंद्रकार, मदन सिंग ध्रुव और डुगेश कुमार का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम के समापन पर प्रधानपाठक श्रीमती करुणा ठाकुर ने विद्यार्थियों की मेहनत की सराहना की और सभी अभिभावकों तथा शिक्षकों का आभार प्रकट किया। इस आयोजन ने शाला में शैक्षणिक गतिविधियों एवं सीखने सिखाने के प्रक्रिया को नई ऊर्जा का संचार किया। सफल आयोजन के लिए संकुल समन्वयक श्री आशीष साहू, शिक्षक जितेंद्र कुमार साहू,भोजराम साहू,बलराम नेताम, विनय यादव,मनोहर साहू, शिवकुमार ध्रुव,बंशी चौहन ने शाला परिवार को बधाई दी है।
फोटो