कवर्धा।
बोड़ला विकासखंड अंतर्गत जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 से मधु प्रीतम वर्मा ने जनपद सदस्य हेतु नामांकन भरा है। वही उनके साथ नामांकन के दौरान उनके समर्थकों की भी उपस्थित रही। वही मधु प्रीतम वर्मा पिछले कई वर्षों से भाजपा में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 8 का सेवक बनके संपूर्ण विकास करना ही मधु प्रीतम वर्मा का उद्देश्य है कि जनपद क्षेत्र को एक विकसित और सशक्त क्षेत्र बनाना है। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं में ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे के विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और रोजगार के अवसरों को शामिल किया है। उनका कहना है कि हर नागरिकों को समान अवसर मिलना चाहिए, और ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक सुविधाओं का विस्तार होना चाहिए।क्षेत्र के लोगों के लिए सरकार कि हर योजनाओं को ग्रामीण जनताओं तक पहुंचाने में मेरा एक मुख्य उद्देश्य होगा और क्षेत्र में बदलाव लाने में अथक प्रयास किया जाएगा।