महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
छत्तीसगढ़ प्रदेश सॉफ्टबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन तथा जिला सॉफ्टबॉल संघ राजनांदगांव के तत्वाधान में सीनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप नागपुर हेतु पुरुष वर्ग में राज्य दल गठन हेतु सलेक्शन ट्रायल दिनांक 01 फरवरी 2025 को कमला देवी राठी महिला महाविद्यालय राजनांदगांव के खेल मैदान में सुबह 7 बजे से आयोजित किया गया हैं। सॉफ्टबॉल प्रशिक्षक डॉ. सुनील कुमार भोई ने बताया कि महासमुंद जिले से 04 खिलाड़ी चयन ट्रायल में शामिल होने आज महासमुंद से राजनांदगांव के लिए रवाना हुए। राज्य दल गठन हेतु महासमुंद जिले से निवेश मन्नाडे पिता हीरा लाल मन्नाडे, श्रीकांत चतुर्वेदी पिता सुखदेव चतुर्वेदी, आयुष निर्मलकर पिता विजय कुमार निर्मलकर एवं आशीष आवडे पिता महेंद्र आवडे शामिल होंगे। सीनियर नेशनल सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप का आयोजन नागपुर महाराष्ट्र में 22 से 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होगा। जिसके लिए सलेक्शन ट्रायल में चयन होने पर प्रशिक्षण शिविर एवं चैंपियनशिप में शामिल हो सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्र खेल अभ्यास योजना अन्तर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरिंग के व्यायाम शिक्षक डॉ सुनील कुमार भोई द्वारा विद्यालय में एवं तुमगांव में नियमित रूप से खेल अभ्यास कराने संसाधन उपलब्ध कराया गया हैं। जिससे खिलाड़ियों को खेल में आगे बढ़ने एवं राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शामिल होने का अवसर मिल रहा हैं। खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन करने खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद मनोज धृतलहरे एवं खिलाड़ियों ने शुभकामनाएं दीं।
फोटो